लखीमपुर-खीरी। समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले खीरी के तीन समाजसेवियों को दिल्ली में नवरत्न फाउंडेशन द्वारा आयोजित 16 वें वार्षिक समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान देशभर में समाज सेवा का कार्य कर रहे अन्य समाजसेवियों को भी पुरस्कृत किया गया। दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में सम्मान पाकर इन युवाओं ने जिले के सम्मान को भी बढ़ाया। नवरत्न फाउंडेशन्स के विशाल वार्षिकोत्सव समर्पण का 16 वां समारोह सुर और ताल के बेजोड़ संगम में बड़े हर्षोल्लास के साथ दिल्ली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जहा एक तरफ प्रतिभा प्रदर्शन ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया वहीं नवरत्न परिवार ने समाज में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे समाजसेवियों को पारम्परिक रूप से पुरस्कृत कर समाजसेवी जज्बे को बढ़ावा दिया।
Source: http://kanvkanv.com/state-news/kheeris-social-worker-honored-in-the-navratna-annual-festival-surrender-program-held-in-delhi/